दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट।पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

बाराबंकी सफदरगंज । नाली के पानी बहने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के हमीनपुर मजरे सैदनपुर में रविवार की सुबह गांव के सुनील कुमार के घर से निकली नाली के पानी बहने को लेकर दुसरे पक्ष तीरथ व कल्लू पुत्र राजाराम, विनय कुमार, अखिलेश कुमार आदि एक राय होकर सुनील कुमार व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम मिलन चिन्तू पुत्री रामकुमार को घर में घुसकर लाठी डन्डो मारने पीटने लगे। सुनील कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षियों ने घर में घुसकर तोड़ फोड़ करते हुए लूटपाट भी की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।पुलिस फिलहाल शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उभय पक्षों 10 लोगों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!