खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने बूथों का लिया जायजा ,…

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के क्रम में पोलिंग बूथों पर नाम बढाने के लिए लगाये गये विशेष शिविर में कहीं मतदाताओं ने उत्साह दिखाया कही सन्नाटा रहा। सहायक निर्वाचन अधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने बूथों का जायजा लिया तथा अभियान में लगे कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा नाम जोड़ने के निर्देश दिये।

ग्राम पंचायत बड़ागाँव के उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में बने 6 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं ने उत्साह दिखाया और 43 नये मतदाताओं ने नाम बढवाये तथा तीन फार्म संसोधन के आये। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने बूथों का जायजा लिया तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी एव खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 मिश्रा ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान बेहद ही महत्वपूर्ण है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्धारित दावे और आपित्तयां प्राप्त करने के लिए नवम्बर में विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। 7, 13, 21 एवं 27 नवम्बर को विशेष शिविर लगाकर दावे एव आपत्तियां ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटो, आईडी, पता एवं जन्म तिथि का प्रमाण पत्र लगाना होगा। इस दौरान एडीओ पंचायत जानकीराम स्थापना लिपिक अनिल कुमार दुबे, पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पदाभिहित अधिकारी अस्फी किदवई, कहकशा खान, बीएलओ मोहित कुमार, सुमन गुप्ता, सरोज गुप्ता, प्रमिला श्रीवास्तव, दीपक कुमार, गुड्डी देवी मौजूद रही।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मसौली कटरा में बूथ संख्या 42,43,44 बूथ के बीएलओ तो मौजूद रहे परन्तु कोई भी आपत्ति व आवेदन नही आये। पंचायत भवन मसौली के बूथ संख्या 40 में 3 आवेदन, 2 निरस्त के लिए आवेदन आये। बूथ संख्या 41 में 2 आवेदन, एक आपत्ती आई। बूथ संख्या 36, 37 , 38 में कोई भी आवेदन नही आये।रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 33 की दीप्ति यादव बीएलओ नदारद रही। 269 जैदपुर विधानसभा की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 374 पोलिंग बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिस पर नियुक्त बीएलओ ने नये मतदाताओं के आवेदन एव आपत्तियां ली।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!