राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा में बैठे 6561 परीक्षार्थी

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की गई। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 205 केंद्र बनाएं गए थे। कक्षा तीन, पांच, छह,आठ और दसवीं के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर एक बजे तक किया गया। शुक्रवार को सीबीएसई से आए पर्यवक्षक ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इससे पूर्व यह सर्वेक्षण 2017 में किया गया था। केंद्र सरकार की ओर से आयोजित नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) परीक्षा शुक्रवार को जिले के 181 स्कूलों में कड़ी निगरानी के बीच संपन्न कराई गई। परीक्षा में कक्षा तीन, पांच, आठ व 10 के कुल 6561 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर की जांच व शिक्षा के प्रति उनकी सोच को जानने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक तीन वर्ष पर एनएएस की परीक्षा संपन्न कराई जाती है। इसमें विभिन्न शिक्षा बोर्ड के राजकीय से लेकर निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों तक के बच्चों को प्रतिभाग कराया जाता है। परीक्षा परिणाम के आधार पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीति भी तैयार की जाती है। एनएएस की तैयारी में पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग के अधिकारी डीईओ, डीएसई व जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेटर सह डॉयट गनेशपुर के प्राचार्य हिफ्ज़ुर्रहमान के नेतृत्व में पूरी टीम जुटी रही। खासकर नोडल प्रवक्ता अचला सिंह ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़ी मेहनत की। जानकारी के अनुसार कक्षा तीन व पांच की परीक्षा 10.30 बजे से 12 बजे तक तथा कक्षा आठ व 10 की परीक्षा 10.30 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गई थी। बात करने पर उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम है, तथा इसे सभी लोगों द्वारा गंभीरता पूर्वक देश हित में पारदर्शिता के साथ संपादित करवाया गया है। डीएलसी बाराबंकी सेंट एंथनी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर जॉन ने पर्यवेक्षक एवं फील्ड इनवेस्टीगेटर में समन्वय स्थापित करने की बात कही। साथ ही परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूरी टीम को बधाई भी दी। अंत में नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 की परीक्षा का आयोजन कर रहीं नोडल प्रवक्ता अचला सिंह ने बताया कि एनएएस की परीक्षा कक्षा तीन और पांच के लिए भाषा, गणित और ईवीएस में तथा कक्षा आठवीं के लिए भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में और कक्षा दसवीं के लिए भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी में आयोजित की गई। इसके लिए हम सभी लोग पिछले एक माह से निरंतर प्रयासरत थे। साथ ही इस परीक्षा को सम्पन्न करवाने के लिए डॉयट प्रचार्य व जिला नोडल हिफ्ज़ुर्रहमान के निर्देशन में हम सब ने कड़ी मेहनत की है जिसके परिणाम स्वरूप आज इसका सफल आयोजन हो सका है।

 

क्या है नेशनल अचीवमेंट सर्वे

नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) एक राष्ट्रीय स्तर की स्टडी है, जिसमें देश की शिक्षा व्यवस्था की परख की जाती है। इसमें किसी बच्चे या स्कूल की अलग से कोई रैंकिंग नहीं होती। यह ओवलऑल सर्वे होता है। हर तीन साल में केंद्र सरकार द्वारा यह सर्वे कराया जाता है। अंतिम बार नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017 में हुआ था. फिर इसे 2020 में होना था। लेकिन कोविड-19 के कारण बीते साल एनएएस का आयोजन नहीं हो पाया. जिसे अब 2021 में कराया जा रहा है।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!