योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो : डा. आदर्ष सिंह
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456
डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न
बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक प्रगति बनाए रखे। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाये। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग सेतु निगम, अन्त्योदय कार्ड, विद्युत, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, मत्स्य पालन, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास, एक जनपद एक उत्पाद, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार, ग्रामोद्योग रोजगार सहित अन्य विकास परक योजनाआ की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मत्स्य पालन योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिया कि मत्स्य इंस्पेक्टर का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारीएकता सिंह, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपकृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456