स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद बहुत जरूरी,राजेन्द्र कुमार सिंह

मसौली बाराबंकी। स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलने से मन मष्तिष्क का विकास होता है और शरीर हष्टपुष्ट रहता है। उक्त बातें वुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के प्रांगण में न्याय पंचायत बड़ागाँव की आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए बीईओ राजेन्द्र कुमार सिंह ने कही उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद बहुत जरूरी है क्योकि जब मन मष्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो पढ़ने में भी दिल लगेगा। बीईओ श्री सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में धरौली का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया। प्राथमिक स्तर की कबड्ड़ी प्रतियोगिता में धरौली प्रथम, खो खो में बड़ागाँव, दौड़ में धरौली व सुलेख में बड़ागाँव के छात्र प्रथम रहे । इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत राव, संकुल शिक्षक जमाल अहमद, संजय कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, व्ययाम शिक्षक बलराज वर्मा, सुनीता देवी, मधु प्रिया, माया सैनी, कुमुद जी, ललिता सिंह, रूपम सिंह, पिंकी जायसवाल, महेंद्र सिंह, दीपक कुमार, मोहित कुमार, पूजा शुक्ला सहित तमाम शिक्षक मौजूद थे।

Don`t copy text!