सांप के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,दूसरा फरार।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बहराइच। पुलिस विभाग द्वारा आज पुलिस लाईन सभागार मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया गया।वहां पहुंचने पर पता चला कि क्यों बुलाया गया है।लगभग एक घंटे देर से शुरू हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एडीशनल एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने एक पेज का प्रेस नोट बांटते हुए बताया कि
थाना मोतीपुर पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर बीती रात ढाई बजे एक अभियुक्त नियाज अली को एक अदद सेंट बोआ सांप वजन लगभग पांच किलो अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड रूपये बरामद किया है। प्रेस नोट के अनुसार इंडिका कार चालक जगदीश पुलिस बल को देखकर पचास मीटर पहले ही खेत की तरफ भाग गया।पहला सवाल तो यहीं बनता है कि रात मे ढाई बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम अभियुक्तो को पकड़ने निकलती है तो पचास मीटर पहले गाड़ी रोककर पुलिस से बचकर कोई कैसे भाग सकता है?जबकि एडीशनल एसपी ने पत्रकारो को बताते हुए भी यह नही बताया कि कार चालक भाग गया था। यही सवाल जब इस संवाददाता ने एडीशनल एसपी से पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके।दूसरा सवाल यह पूछा गया कि इन अभियुक्तो का आपराधिक रिकार्ड क्या है।तो उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है। जबकि अभियुक्त ने बताया कि वो बुलाने पर कार के पास पहुंचा ही था कि उसे पकड़ लिया गया।इस सांप के बारे मे हम कुछ भी नही जानते है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु अ स 551/2021 धारा 9/39/44/48 ए/49 बी/51 (1) सी भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मेडिकल कराकर अदालत पर पेश कर जेल रवाना कर दिया है। अब आपको ज्ञान हो गया होगा कि पुलिस गुड वर्क के लिए कितनी मेहनत करती है

Don`t copy text!