ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
मुख्य अतिथि सुमित यादव ने मार्च पास्ट परेड को दी सलामी
बाराबंकी। शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत नगर क्षेत्र की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न खेलों में दम खम दिखाया। इस मौके पर नगर के समस्त विद्यालयों के बच्चों का कंबाइन मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप ज़िलाधिकारी सुमित यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तथा सह अतिथि के रूप में इन्द्रजीत कुमार (महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप) के सदस्य व बीईओ नगर अर्चना यादव मौजूद रहीं। शुरूआत में प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों ने सरस्वती वंदना ‘हे स्वर की देवी मां मैं गीत सुनाती हूं संगीत की शिक्षा दो’ और स्वागत गीत ‘स्वागत श्री चरणों में स्वीकार हो हमारा, खुशियां लुटा दूं सारी इजहार हो हमारा’ सुना कर अतिथियों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने मार्च पास्ट कर किया। इसके बाद बच्चों ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 600 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले दौड़, गोला, चकक्षेपण, कबड्डी, खो-खो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपना हुनर का प्रदर्शन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुमित यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चों के लिए निरंतर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए इससे उनको अपनी प्रतिभा को दिखाने के अवसर प्राप्त होते हैं। तथा उनमें जागरुकता व उत्सुकता जागृत होती है। परिषदीय परिवेश से निकली प्रतिभाएँ भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करती हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि वास्तव में प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को संवारने के लिए ठोंस कदम उठा रही है और रोज़ाना खेल में युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्चना यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के मंच से बच्चों को आगे बढ़ने में मजबूती मिलती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और जनपद में ऐसी प्रतियोगिताएं निरन्तर आयोजित होने से परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी अपने भविष्य को संवारने में कामयाब हो सकेंगे। कार्यक्रम के समापन में समस्त खेलों के विजयी प्रतिभागियों को मैडल, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम के व्यस्वस्थापक पुनीत, पारुल शुक्ला, अजय बाबू, मास्टर ज़हीर, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, ऋषि वर्मा, मंजुला सिंह, अरुण कुमार वर्मा, आदि को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई भी दी। मंच का संचालन ज़िला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से ज़ेबा मोहसिन, गीता वर्मा, रौशन जहां, राफिया खातून, जमाल अज़ीज़, शोभना अवस्थी, आशीष शुक्ला, गौरव शंकर शुक्ला, आदित्य कुमार, संगीता कुमारी, गौरी रस्तोगी, सुमन, मीना कुमारी, दिवाकर अवस्थी, प्रेमलता, अर्जुमंद बेनज़ीर, नेहा, पवन कुमार, प्रवेश, चांद तथा नगर क्षेत्र का समस्त स्टॉफ व शिक्षकगण एवं अभिभावक भी उपस्थित रहें।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489