सरकारी राशन का पैसा मांगने पर मारपीट व् फिंगर मशीन तोड़ने का आरोप

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रूदौली ब्लाक क्षेत्र के करीमपुर गांव के कोटेदार ने गांव के एक युवक और उसकी पत्नी पर सरकारी राशन का पैसा मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हए कोतवाली रुदौली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माग की है।
कोतवाली रुदौली के करीमपुर के कोटेदार जंग बहादुर का आरोप है कि उनकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर 7 जनवरी को गांव के ही दान बहादुर और उनकी पत्नी पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर राशन लेने आए थे।अंगूठा लगाकर गल्ला लेने के बाद पैसा मांगने पर मारपीट पर आमादा हो गए।फिंगर मशीन को उठाकर जमीन पर पटक दिया और आमादा फौजदारी हो गए।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया करीमपुर गांव के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार ने गांव के ही दान बहादुर और पत्नी तारा देवी पर गल्ले का पैसा न देने और फिंगर प्रिंट मशीन तोड़ देने का प्रार्थना पत्र शुक्रवार को दिया है।शिकायती पत्र को जांच के लिए हलके के दरोगा को भेजा गया है।सत्यता पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Don`t copy text!