फ्री राशनः दिसम्बर गेहूं, चावल के साथ दाल-चना और सरसो का तेल भी मिलेगा, जानिये किसे मिलेगा लाभ

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

दिसम्बर से राशन की दुकान से गेहूं, चावल के साथ ही दाल/चना, सरसों का तेल/रिफाइंड व आयोडाइज्ड नमक भी मिलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत सरकार अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड ग्राहकों को यह सामान फ्री में देगी। सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है।कोरोना काल से लगातार दो किस्तों में राशन कार्ड धारकों को सरकार खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। रूटीन खाद्यान्न वितरण के अलावा भी पीएम अन्न योजना के तहत माह के अंतिम सप्ताह में भी खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। पीएम अन्न योजना का खाद्यान्न नवंबर तक ही वितरण करना था। अब नि:शुल्क वितरण को बढ़ाकर सरकार ने मार्च तक कर दिया है।अंत्योदय कार्डधारक को 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल मिलता है। इसके अलावा पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट पांच किग्रा चावल व गेहूं दिया जा रहा है। अब दिसंबर माह में सभी कार्डधारकों को एक लीटर सरसों या रिफाइंड तेल, एक किग्रा दाल या चना, एक किग्रा नमक का वितरण किया जाएगा।नेशनल एग्रीकल्चरल कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ‘नेफेड’ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलों के समस्त ब्लाक मुख्यालयों पर दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में ही गुणवत्तायुक्त सामग्री पहुंचा दी जाएगी। इसकी गुणवत्ता की जांच खाद्य एवं रसद विभाग की टीम करती रहेगी। कहीं से कोई कमी मिलती है तो संबंधित संस्था की जिम्मेदारी होगी। वितरण के दौरान समस्त कोटे की दुकानों पर प्रशासन की तरफ से नोडल अफसरों की तैनाती की जाएगी।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!