तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन

साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

बाराबंकी। अशोक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टिकैतगंज, में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन तेजस्वी सेवा संस्थान, गांधी नगर, बस्ती, उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया गया। 24 नवम्बर से 26 नवम्बर 2021 को इस अवसर पर प्रदर्शनी में रोचक भरी प्रतियोगिता का प्रदर्शन और बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की वंदना के द्वारा शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष, अशोक विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज टिकैतगंज बाराबंकी के प्रिंसिपल मदन गोपाल मौर्य को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को विज्ञान के बारे में जानकारियां प्रदान की गई तथा इन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह से इन महान देशभक्तों ने अपने महान कार्यों के द्वारा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया । इन्होंने हमारे देश के मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम के बारे में बताया कि ये कहते थे कि अगर आपका लक्ष्य निश्चित है तो आपको उस लक्ष्य की प्राप्ति से कोई नहीं रोक सकता और आपको उस लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। कलाम जी के जीवन में कई विपरीत परिस्थितियां आये लेकिन वो कभी रुके नहीं वो अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते गए और आज पूरे भारत वासियों को उन पर गर्व हैं। विनोद कुमार मौर्य को माल्यार्पण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया, उन्होंने बच्चों के लिए प्रोत्साहित भाषण दिया तथा बच्चों को निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के विज्ञान के अध्यापक श्री रवि को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापकों को बैच लगाकर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।

साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

Don`t copy text!