मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन…..

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन कर आम जनमानस को साइबर अपराध एवं उससे बचाव व चाइल्ड लाइन (1098) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई-

बाराबंकी दिनांक 27.11.2021 को बाराबंकी पुलिस द्वारा वि0ख0 सिद्धौर के ग्राम पंचायत सुसवइ के कम्पोजिट विद्यालय में मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के तहत साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन टीम व विद्यालय के अध्यापक, क्षेत्र के महिला/पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित समस्त लोगों को सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स से खुद को सुरक्षित करने, अपना बैंक खाता या कोई निजी डिटेल शेयर न करने, लॉटरी स्कैम जैसे ईमेल, मैसेज और फोन कॉल का जवाब न देनें एवं अनवेरिफाइड/अज्ञात स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करने से बचनें आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर अपराध की शिकायतों की रिपोर्ट हेतु गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) एवं टोल फ्री नम्बर 155260 पर तुरन्त कॉल करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से बताया गया। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा महिलाओं/बच्चियों को मिशन शक्ति, ट्वीटर सेवा व शासन-प्रशासन द्वारा महिला उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न नीतियों/कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 108(एम्बुलेंस सेवा), एवं 102(स्वास्थ्य सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्प लाइन) की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!