परम्परागत रुप से मनाया गया अगहनी मेला

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

हैदरगढ़, बाराबंकी। त्रिवेदीगंज क्षेत्र गौरवा उसमानपुर के मजरे त्रिलोकपुर में तपस्वी मथुराबाबा की समाधि स्थल पर सैकड़ों वर्षों से लगने वाला अगहनी मेला मंगलवार को परम्परागत रूप से लगा। मेले में आए श्रद्धालुओं ने समाधि पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें की तो विविध आयोजित साँस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया। रात्रि में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए नौटंकी भी हुई। मेले में प्रबन्धक बब्बू सैनी व समाधि सेवक बाबा शिवराम के अलावा नन्हू कश्यप, बाबादीन रावत,रामसेवक व सुनील बाजपेयी आदि त्रिलोकपुर वासियों का विशेष योगदान रहा। ज्ञात हो त्रिलोकपुर व कनभरिया के बीच सीमाँकन को लेकर चर्चा में आए मथुराबाबा समाधि स्थल पर पुलिस व प्रशासन को अवगत कराये जाने के बावजूद अनधिकृत कनभरिया के कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण मेला स्थल से मंगलवार को भी नहीं हटाया दुकानें सड़क पर लगीं।हलांकि लोनीकटरा पुलिस मंगलवार को मेले में पहुँच कर वीडियो बनाई तो कई लोगों से पूँछताँछ भी की।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद  अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

Don`t copy text!