छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
बाराबंकी। सरकार द्वारा विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 550 लाभार्थियों का छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बडे़ल स्थित पैराडाइज लॉन में 8 दिसम्बर से चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्योग द्वारा चयनित महिला व पुरुष लाभार्थियों को छः दिन के प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र दिया जाता है और साथ साथ अपने रोजगार को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा उनके व्यवसाय से जुड़ी एक टूल किट निःशुल्क दी जाती है। युवाओं को स्वरोजगार से जोडने एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने के उद्धेश्य से चलाई जा रही सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभाम्भ जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास संस्थान के तत्वाधान में बाराबंकी के पैराडाईज लॉन में 8 दिसम्बर को किया गया था। सहायक आयुक्त जिलाउद्योग रुबी जमसेद ने बताया कि विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सरकार की एक महत्वा कांक्षी योजना है इसमें लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जाते है इसके बाद साक्षत्कार के माध्यम से उनके ब्यवसाय के अनुसार उनका चयन किया जाता है और फिर उन्हें उनके कार्य से जुडे प्रशिक्षण देकर उन्हें टूल किट और प्रमाण पत्र दिया जाता है प्रमाण पत्र के माध्यम से उन्हें रोजगार के लिए बैंक से लोन जैसी सुविधायें आसानी से मिल जाती हैं। उद्धमिता विकास संस्थान के कार्यक्रम संयोजक राम मिलन गोस्वामी ने बताया कि जिलाद्योग द्वारा चयनित दर्जी व्यवसाय से जुड़ी 475 महिलाए एवं बढई व्यवसाय से जुडे 75 पुरुषों का छः दिवसीय प्रिशिक्षण कार्यक्रम आठ दिसम्बर से चल रहा है जो तेरह दिसम्बर तक चलेगा।
साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705