आस्ट्रेलिया में भी अमरीका के विरुद्ध प्रदर्शन, लगे अमरीका मुर्दाबाद के नारे

आस्ट्रेलिया के सैकड़ों छात्रों ने जनरल क़ासिम सुलैमानी और अबू मुहन्दिस को शहीद करने की अमरीकी आतंकी कार्यवाही की निंदा में विरोध रैली निकाली।
आस्ट्रेलिया के सैकड़ों छात्रों ने सिडनी में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन करके जनरल क़ासिम सुलैमानी और अबू महदी अलमुहन्दिस को शहीद करने की अमरीकी आतंकी कार्यवाही की निंदा की और अमरीका के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की।
अमरीका विरोधी इस रैली में शामिल लोगों ने आस्ट्रेलिया की सरकार से कहा कि वह इराक़ से विदेशी सैनिकों के निष्कासन के बारे में इराक़ी संसद के बिल का सम्मान करते हुए अपनी सेना को इराक़ से वापस बुलाए।
ज्ञात रहे कि अमरीकी आतंकवादी सेना ने 3 जनवरी को सुबह तड़के बग़दाद हवाई अड्डे पर क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के डिप्टी कमान्डर महदी अबू मुहन्दिस और उनके कई साथियों को आतंकी हमला करके शहीद कर दिया था जिसके बाद से पूरी दुनिया में अमरीका के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Don`t copy text!