एएचटीयू बाराबंकी की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई /एएचटीयू बाराबंकी की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई-

 

आज दिनांक 17.12.2021 को विशेष किशोर पुलिस इकाई/ए0एच0टी0यू0 जनपद बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी लाइन की अध्यक्षता में किया गया। जनपद बाराबंकी में बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न विभागों से आमंत्रित प्रतिभागियों तथा जनपद बाराबंकी में विशेष किशोर पुलिस इकाई व एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा समस्त थानों पर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति ,बाल विवाह के मामलों पर तथा बच्चों के उत्पीड़न तस्करी एवं अन्य सभी प्रकार के बाल अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई तथा गुमशुदा बच्चों के बारे में जानकारी की गई, बाल विवाह के मामलों पर चर्चा की गई।
बैठक में चिकित्सा विभाग से डॉ0 राजीव दीक्षित, अभियोजन विभाग से सहायक अभियोजन अधिकारी श्री प्रभाकर दुबे, बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष श्रीमती बाला चतुर्वेदी व राजेश शुक्ला, क्षम विभाग से श्री यादवेन्द्र सिंह व रागनी सक्सेना(नया सवेरा टी0आर0पी0) व सजीवन लाल, चाइल्ड लाइन से श्री रत्नेश, श्री जियालाल व उमा देवी, राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह सहा0 कंचन वर्मा, किशोर न्याय बोर्ड से विधि सहपरवेक्षण अधिकारी श्री परवेन्द्र कौर, प्रभारी एस0 जे0 पी0 यू0 / ए0 एच0टी0यू0 से नि0 उ0नि0 अवध बिहारी मिश्र, म0उ0नि0 श्रीमती कमलेश कुरील, म0हे0का0 मीरा गुप्ता, महिला आरक्षी नीरज देवा, व महिला आरक्षी अंजली त्रिपाठी, महिला आरक्षी पिंकी द्विवेदी व आरक्षी अभिषेक पाल आदि मौजूद रहें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन श्री सुमित त्रिपाठी ने गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के बारे मंप समीक्षा की।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!