बाबा भांनुधर समाधि पर धूमधाम से मनाया रामलीला महोत्सव
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566
हैदरगढ़ बाराबंकी। क्षेत्र के नरौली गांव में बाबा भांनुधर की समाधि पर परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला रामलीला महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों द्वारा ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, एवं धनुष भंग के बाद प्रभु श्री राम के विवाह का बड़ा ही रोमांचक मंचन किया गया कार्यक्रम से जुड़े समाजसेवी बृजेश मिश्रा ने बताया कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे गांव का सहयोग रहता है तथा इसे सफल बनाने के लिए सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ऐसे आयोजनों से एक तरफ जहां ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को अपने प्रदर्शन का अवसर मिलता है वहीं दूसरी तरफ हमारी लोक परंपरा एवं संस्कृति से आने वाली पीढ़ी रूबरू होती है तथा समाज में आपसी भाईचारे का संदेश भी जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक पांडे ,सूर्य नारायण दुबे, ब्रजेश मिश्रा, नंद कुमार मिश्र, धर्मेंद्र मिश्रा, सुशील तिवारी ,चंद्रभान सिंह परशुराम यादव, कन्हैया पांडे हरिप्रसाद मिश्र केदारनाथ मिश्र राजेश मिश्रा जमुना दुबे कल्लू दुबे पुनीत पांडे सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566