चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

इगलास। इगलास के जेके फार्म में लोकदल द्वारा आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश में सपा बसपा व भा.ज.पा. की चार-चार बार सरकार रही तथा राष्ट्रीय लोकदल हर सरकार में हर सब्जी में आलू की भाति रही है, किंतु इन सरकारों ने 28 बरसो से चौधरी चरण सिंह की फोटो लगाकर किसानों व पंचायत प्रतिनिधियों को बहकाया किंतु चौधरी साहब की नीतियों पर चलने का प्रयास तक नहीं करा श्री सिंह ने बोलते हुए कहा कि लोकदल जिस दिन ताकत में आएगा 24 घंट के अंदर पंचायतों को उनके अधिकार दे दिए जाएंगे और विकास के लिए पंचायतों को दिल्ली और लखनऊ की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। ग्राम विकास से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी के अधीन काम करेंगे यदि कोई अधिकारी काम नहीं करता है तो उसे बर्खास्त करने का अधिकार पंचायत को लोकदल देगा तभी गांधी जी का ग्राम विकास का सपना और चौधरी चरण सिंह का देश की खुशहाली का रास्ता खेतो खलियानों से होकर गुजरता है तभी पूरा होगा और श्री सिंह ने बोलते हुए कहा कि भाजपा बसपा सहित पा रालोद के गठन को आदेहाथ हुए कहा प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के लिए यह सभी दल बराबर जिम्मेदार है क्योंकि लॉकटाउन के समय प्रदेश के नागरिक जो रोजगार की तलाश में भिन्न-भिन्न प्रदेशों में रोजी रोटी कमाते में लगभग 35 लाख नागरिक उत्तर प्रदेश वापस आए पिछली सरकारों ने चौधरी चरण सिंह की नीतियों के अनुरूप गांव में लघु कुटीर उद्योग लगाए होते तो इतनी बड़ी संख्या में प्रदेशवासी दिल्ली मुंबई हैदराबाद रोजी कमाने नहीं जाते उन्होंने गांव के किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाया और कहा इन दलों की सरकार किसान हितैषी होती तो किसानों को एक लबे समय तक दिल्ली के बॉर्डर की सड़को पर सघर्ष नहीं करना पढता जबकि लोकदनबोरसेकर किसानों के साथ खड़ा रहा 28 वर्षों से सत्ता में रही इन सरकारों ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित नहीं करा किंतु चौधरी साहब के फोटो को दिखाकर प्रवायत प्रतिनिधियों व आम जनता को बहकाया है लोकदल ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है चौधरी सुनील सिंह ने आध्यान करते हुए कहा कि इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा एक किसान नेता ही होगा।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!