हमारे बच्चे हमारा आंगन कार्यक्रम उत्सव का किया आयोजन : आर.पी. यादव

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। निपुण भारत मिशन के प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज आर. पी. यादव के संयोजन में सोमवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक वृहत कार्यशाला ,हमारे बच्चे हमारा आंगन उत्सव का का आयोजन अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन के परिपेक्ष में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए उप जिला अधिकारी न्यायिक शंभू शरण ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.पी.यादव ने उत्सव के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा को बहुत अधिक महत्व दिया जा रहा है। निपुण भारत मिशन के लिए बच्चों की सीखने क्षमता में वृद्धि के लिए उनको सिखाने के तरीकों में कैसे बदलाव लाया जाये इसी के परिपेक्ष्य में यह उत्सव आयोजित है। इस समारोह का समापन प्राचार्य डायट बाराबंकी हिफाजुर्रहमान द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे प्री प्राइमरी शिक्षा के नोडल प्रभारी शिवसागर सिंह, एआरपी सुभाषजी, पीयूष श्रीवास्तव,शिक्षक नेता रामयश विक्रम, आदित्य प्रताप सिंह, हेमंत यादव, महिमा सिंह, सरिता रावत, गरिमा त्रिपाठी, सीमा अवस्थी, राम प्रकाश शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ अभिभावक एवम् प्रधानाध्यापक गण उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!