सरकार स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों के साथ कर रही सौतेला व्यावहार

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

जिले भर के कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार

बाराबंकी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामींण के अन्तर्गत संविदा, आउटर्सासिंग में तैनात कन्सेलटेन्ट और कम्प्यूटर आपरेटर व खंड प्रेरक व डाटाइंट्री आपरेटरों ने वेतन बृद्धि सम्बन्धि अन्य मांगों को लेकर तीन दिवसीय कार्य वहिष्कार कर दिया। मंगलवार इस सम्बन्ध में जिले के सभी खंड प्रेरको और कम्प्यूटर आपरेटरो ने एक ज्ञापन डीपीआरओ विकास भवन में दिय है। बताते चले कि प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण मिशन स्वच्छ भारतं मिशन में पिछले सात वर्षों से कार्य किया जा रहा है। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों को खुले से शौंचमुक्त कराने में इन कर्मियों का विशेष योगदान रहा है। यही पंचायतीराज विभाग जारी समय समय में संचारी रोग अभियान, सामुदायिक शौंचालय,पंचायत भवन आदि की भी सूचनाएं इन्ही कर्ममियों द्वारा तैयार किया जाता है। जनपद के सभी ब्लाकों के खंड प्रेरक और कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा बीते पंचायत चुनाव में रूटचार्ट से लेकर काउटिंग तक अहम भूमिका निभाई गयी है। इतना ही नही जनपद में किसान सम्मान निधि की फीडिंग में भी इन कर्मचारियों द्वारा रातो दिन कार्य किया गया है। वर्तमान समय में विधान सभा चुनाव की तैयारी को डाटा फीड करने के लिये इन्ही कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। फिर भी सरकार द्वारा इन कर्मियों के साथ सौतेला व्यावहार किया जारहा है। न तो समान कार्य समान वेतन लागू किया जा रहा है और न ही इनके मानदेय में कोई बृद्धि की जा रही है। मानदेय कम होने के कारण इनके स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मचारी आर्थिक संकटो का समना कर रहें है। और अपने पारिवारिक दायित्वों को भी सुचारू रूप से नही निभा पा रहे हैं। मंगलवर को मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामींण को सम्बन्धित ज्ञापन डीपीआरओ रणविजय सिंह को सौपते हुये कंसलटेन्ट और कम्प्यूटर आपरेटरों ने बताया कि उनके प्रमुख मांग मानदेय में बढोत्तरी और एचआर पालिसी निर्धारण किये जाने सम्बन्धी है। इसमें में उन्होने शासनादेश की प्रतिलिपि भी लगायी है। कंसलटेन्ट और कप्यूटर आपरेटर, खंड प्रेरकों ने बताया कि अभी तीन दिवसीय कार्यवहिष्कार किया गया है। अगर मांगे न मानी गयी तो सभी कर्मचारी बडे आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करेगें। इसके अलावा पंचायतीराज निदेशालय लोहिया भवन लखनऊ के प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना देगें। जिला सल्हाकार उद्धवराय के आवहन पर सभी ब्लाकों में तैनात खंड प्रेकर कम्प्यूटर आपरेटरों ने कहा कि पिछले सात सालों में मानदेय में किसी प्रकार की बृद्धि नही की गयी। और न नही एचआर पलिसी लागू की गयी है। लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है। सरकार का यह रवैया विल्कुल ठीक नही है। इस दौरान, उद्धवराय, हर्षित मिश्रा, सीमा मिश्रा, रूवी मौर्या, आपूर्व श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र सैनी, शिव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, राज कुमार तिवारी सहित जनपद के सभी खंड प्ररेकर व कम्प्यूटर आपरेटर मौजू रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!