सलमानी समाज राजनीत एवं शिक्षा से कोसों दूर : जुबेर सलमानी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

अभियान चलाकर सलमानी बिरादरी के लोगों को किया जागरूक

बाराबंकी। मंगलवार को सुबेहा नगर पंचायत अंतर्गत सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष मो. जुबेर सलमानी की अध्यक्षता में नगर पंचायत सुबेहा में जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हमारा समाज सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक हर दृष्टि से पिछड़ा है। जबकि इसकी आबादी किसी अन्य बिरादरी से कम नहीं है। इसका कारण यह कि हम में एकता नहीं है। शिक्षा नहीं है। जब तक हम शिक्षित नहीं होते, अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं देते तब तक हम अपने अधिकारों से भी वंचित ही रहेंगे। वही हैदरगढ़ विधान सभा अध्यक्ष राजू सलमानी ने कहा कि सलमानी बिरादरी के लोग जागरूक हो। उन्हें शिक्षा की अहमियत बताई जाए। उन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाए इसके लिए हमें संगठन से जुड़कर एकजुट होना होगा। गांव-गांव जाना होगा। सलमानी समाज का देश के विकास में किसी से कम योगदान नहीं है। इसके बावजूद आज तक अपनी पहचान नहीं बना पाई। हमें संकल्प लेना होगा कि यहां से जाने के बाद हमारा कोई बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहेगा। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकील सलमानी ने कहा कि जब तक हम अपनी बेटियों को नहीं पढ़ाएंगे हमारा समाज पिछड़ा ही रहेगा। हर बिरादरी की तरक्की का मार्ग शिक्षा से ही खुलता है। इस मौके पर मो. साबिर सलमानी, विपिन शर्मा, मुकेश शर्मा, मो. रफीक सलमानी, अली अहमद सलमानी, फैज सलमानी, अनस सलमानी, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहें।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!