बेरोजगार युवक केन्द्रीय विद्यालय में कर सकेंगे व्यवसायिक कोर्स
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एटा को बनाया गया है स्किल हब सेंटर
एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय ने सूचित किया है कि जनपद के ड्रॉपआउट विद्यालयों व आर्थिक संसाधनों के अभाव के चलते कई प्रकार के रोजगारोन्मुख व्यवसायिक कोर्स न कर पाने वाले बेरोजगार युवकों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा। जनपद में स्थित केन्द्रीय विद्यालय को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्किल हब केन्द्र बनाया गया है। जहां ड्रॉपआउट विद्यार्थियों व बेरोजगार मुक्त व्यवसायिक कोर्स करने के बाद रोजगार हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।
मंत्रालय द्वारा देशभर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 500 विद्यालयों को स्किल हब सेंटर बनाया गया है जिसमें एटा जिले का एकमात्र चयनित केन्द्रीय विद्यालय भी है। इस केन्द्र का ड्रॉपआउट बच्चों को लाभ मिलेगा। प्रारंभिक चरण में इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक और होम एप्लायंसेंस कोर्स 1 जनवरी 2022 से शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स की मान्यता कौशल विकास निगम से होगी। इस कोर्स में 15 से 45 लाभार्थियां का एक बैच बनाया जाएगा। कोर्स के लिए लाभाथी की उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा कोर्स की अवधि छः माह होगी। लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स की कक्षाएं शाम को लगा करेंगी तथा लाभार्थियों को आधारयुक्त बायोमेट्रिक हाजिरी देनी होगी। कोर्स के लिए कम से कम 75 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य है। परीक्षा के बाद मंत्रालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिससे लाभार्थी डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर निजी, सरकारी विभाग में आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक छात्र विद्यालय में 22 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दूरभाष नम्बर 8971237100, 8708757843 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500