वर्तमान में सरकारी भूमि मंे सुरक्षित नहीं, अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रधान ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र
अवधेश कुमार वर्मा व शांती देवी वर्मा की रिपोर्ट
मसौली, बाराबंकी। एक तरफ प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा कर रही है और वहीं दूसरी तरफ दबंग व्यक्ति सरकारी चारागाह आदि की भूमियों पर कब्जा करके मालामाल हो रहे हैं। बाराबंकी में कई जगह सरकारी भूमि अवैध कब्जे की शिकार हो गई है। वहीं नसीरनगर गांव की सुरक्षित भूमि पर दबंगों के कब्जे से परेशान प्रधान ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त पूरे प्रकरण में प्रथम दृष्टया तहसील कर्मियों की संलिप्तता जगजाहिर हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान नसीरनगर, विकास खण्ड मसौली, तहसील नवाबगंज, बाराबंकी संतोष कुमारी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि गाटा संख्या-8152 रकबा 0.132 हे0 स्थित ग्राम सभा सम्पत्ति है जो ग्राम के शिव कुमार पुत्र रामहर्ष ने अवैध कब्जा करके मिट्टी पाटकर पाये बनाकर टीन शेड रख लिया है जो अवैध कब्जा करके गांव सभा सम्पत्ति का नुकसान किया है, हल्का लेखपाल व थाना पुलिस के रोकने के बाद भी अवैध रूप से जबरदस्ती कब्जा कर लिया है तथा संतोष पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम चन्दरपुरवा जो ग्राम पंचायत नसीर नगर में स्थित है में चारागाह पर अवैध रूप से काबिज है, कई बार अवैध कब्जा हटवाने का प्रयास किया गया परन्तु लड़ाई-झगड़े पर आमादा हो जाता है और जानमाल की धमकी देता है। अवैध कब्जा करके गांव सभा की सम्पत्ति का काफी नुकसान किया है। अब देखना है कि क्या जिला प्रशासन सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को हटवा पायेगा या अवैध कब्जेदार इसी तरह सरकारी भूमि पर कब्जा करते रहेंगे।अवधेश कुमार वर्मा व शांती देवी वर्मा की रिपोर्ट