मसौली संवाददाता सैदाबाद में रेडिनेस मेला (मेरा पहला कदम) का हुआ आयोजन, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह हमारे कार्यक्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सैदाबाद, वि.ख. मसौली जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश में “प्रथम शिक्षण संस्था” द्वारा दिनाँक – 23/12/2021 को एक “भव्य रेडिनेस बाल मेला” आयोजित किया गया। जिसमें सैदाबाद के ग्रामप्रधान विनय वर्मा तथा प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन से संदीप कुमार गुप्ता और शर्मीला सिंह, जिला समन्वयक अरुण पांडेय, एस आर जी रोहित कुमार, रमाकान्त सर, प्रधानाध्यापिका श्रीमती गंगा, शिक्षामित्र सुमन, मसौली शिक्षक संघ सुरेशचन्द्र, ARP धीरेन्द्रप्रताप सिंह के सहयोग से प्राथमिक स्तरीय शिक्षा के अलग अलग काउन्टर बनाये गये जो क्रमशः बिन्दुवार निम्नलिखित हैं जैसे रेडिनेस मेला रजिस्ट्रेशन, लम्बाई, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैय्यारी, बच्चों का कोना (शारीरिक विकास : रंग भरे), भाषा विकास लिखें, सामाजिक व भावनात्मक विकास : भाव पहचाने आधारित समस्त कार्यक्रमान्तर्गत शिक्षण गतिविधियों , प्रतियोगिताओं, व सहायक शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें हर काउन्टर पर स्वयंसेवी उपस्थित रहे । साथ ही बच्चों की माताओं/अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए व अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए शिक्षा से जुड़े विविध मुद्दों DBT पर विशेष चर्चा की गई। अन्ततः बच्चों को पुरस्कृत कर और ब्रेकफास्ट देकर बच्चों एवं माताओं को विशिष्ट सहायक शिक्षण सामग्री (रिपोर्ट कार्ड) प्रदान किया गया ।
Related Posts