गांव में सीएससी ग्रामीण स्टोर के माध्यम से घरेलू सामान मंगाना हुआ आसान

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

गांव में जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

बाराबंकी। उपभोक्ताओं को मोबाइल में ऐप करना होगा डाउनलोड शहरी इलाके की तर्ज पर जिले के ग्रामीण इलाकों में सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर जरूरी घरेलू सामान की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने जा रही है सीएससी ग्रामीण स्टोर ऐप के माध्यम से ग्रामीण इलाकों इलाके के लोग भी अब घर बैठे किराना समेत अन्य जरूरी सामान को ऑनलाइन ऑर्डर देकर घर पर मंगा सकते हैं। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएससी ने जिले के लगभग सभी केंद्रों को यह सुविधा प्रदान कर दी है इनके अलावा जिन केंद्रों पर यह कार्य नहीं हुआ है उन पर भी प्रयास किया जा रहा है सीएससी के जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल में सीएससी ग्रामीण स्टोर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना पड़ेगा एप डाउनलोड करने के बाद संबंधित है तहसील व ब्लॉक का चयन कर अपने नजदीकी सीएससी को चिन्हित करना होगा इस दौरान प्रदर्शित सूची में से सामान को चिन्हित कर केंद्र संचालक अपने संसाधन से ग्राहक के पास ऑर्डर दिए हुए समय पर पहुंचाने का कार्य करेंगे यह कार्य जिले के ग्राम पंचायतों में किया जाएगा और ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का प्रयास कि किया जा रहा है जिसके लिए एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन बाराबंकी जनपद लखपेड़ाबाग स्थित अंबिका नर्सिंग होम के सामने न्यू एक्सेलनेट कंप्यूटर सेंटर पर किया गया जिसमें सीएससी स्टेट टीम से अवधेश कुशवाहा जी उपस्थित रहे जिसमें उन्होंने बताया की घरेलू सामान के साथ साथ ई बाइक, बैटरी चालित साइकिल, बुलेट , रेनॉल्ट कार तथा एलईडी टीवी ग्रामीण स्टोर ऐप के माध्यम से आर्डर करके मंगाया जा सकते हैं जिसमें एलईडी टीवी के माध्यम से सीएससी केंद्र संचालकों को पैसे कमाने का भी एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है जिसके लिए सर्वप्रथम उन्हें सीएससी ग्रामीण ई स्टोर माध्यम से एलईडी टीवी आर्डर करके उसे अपने सेंटर पर चलाना होगा जिस पर सीएससी के माध्यम से एड आते रहेंगे और लगभग 500 रुपए के हिसाब से सात एड का 3000 प्रतिमाह मिलेगा जिसके लिए सीएससी संचालक को प्रतिमाह 260 घंटे ऐड दिखाना आवश्यक होगा । कार्यशाला में लगभग 40 संचालक एवं सीएससी के जिला प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!