फोटो खिंचवाइए पैसे पाइए किसान की फसलों को किया जा रहा नष्ट
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से जबसे मनरेगा कार्य शुरु हुआ है तबसे ग्राम पंचायत में सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है अगर कोई भी इस बंदरबांट को रोकने का प्रयास करता है तो उसको एफआईआर दर्ज करवाने की धमकियां दी जाती है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड बंकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत छेदानगर में गांव से लेकर ब्लॉक स्तर तक अधिकारियों की मिलीभगत देखने को मिल रहा है। जहां पर मनरेगा कार्य में चकरोड की पिटाई कराया जा रहा है जिसमें मानक के अनुसार न्यूनतम महिला मजदूर 33ः से लेकर अधिकतम 60ः होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है यहां पर सिर्फ पुरुष ही कार्य कर रहे हैं और महिलाओं को बुलाकर जहां पर चकरोट पटाई का कार्य चल रहा है वहां पर खड़ी करके फोटो खिंचवाते हैं और उनको वापस घर भेज देते हैं और उनके खातों पर हजारों रुपए भेज कर उन महिलाओं को कमीशन दे दिया जाता है और निकाले गए रुपयों का बंदरबांट ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर तक किया जाता है अगर इसकी किसी अन्य विभाग के अधिकारियों से जांच कराई जाए तो शायद इस भ्रष्टाचार को रोका जा सके। और सरकारी धन का सही उपयोग हो सके।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705