सवारियां भरकर गोंडा जनपद जा रही,कैमरे में कैद

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। आपातकालीन स्थित में मरीजों को तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा का खुलेआम माहौल उड़ाया जा रहा है। सवारियां भरकर गोंडा जनपद जा रही जिला अस्पताल की एम्बुलेंस के फुटेज देखकर शहाबपुर टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने एम्बुलेंस को रोककर मसौली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

उल्लेखनीय हो कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूर्ववर्ती सपा सरकार में चलाईं गयी एम्बुलेंस सेवा लचर व्यवस्था के कारण ऐसे विवादों के घेरे में आ चुकी है। लेकिन ताजा मामला बाराबंकी के शहाबपुर टोल प्लाजा का है। अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई एम्बुलेंस सरेआम सवारियां ढोती नजर आई। जानकारी लगने पर नजदीक जाकर पड़ताल की गई तो वहां मौजूद सवारियां हड़बड़ा गईं। दरअसल, यहां एम्बुलेंस का दुरुपयोग किया जा रहा है और जिम्मेदारों को खबर तक नहीं है

 टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज

ज्ञात हो कि आपातकालीन सेवाओं में लगी एम्बुलेंसों को टोल प्लाजा पर कोई शुल्क नही देना होता है तथा नीली बत्ती एव हूटर लगा होने के कारण पुलिस भी जांच नही करती हैं। रविवार को लखनऊ से गोंडा हूटर बजाते हुए जा रही गोंडा जिला अस्पताल की एम्बुलेंस नम्बर यूपी 53 सी टी 0719 में बैठी करीब एक दर्जन सवारियों के फुटेज कैमरे में कैद होते ही टोलकर्मियों ने एम्बुलेंस को रोककर जानकारी ली कि एम्बुलेंस में बैठे लोग क्या मेडिकल स्टाफ के है जिसपर एम्बुलेंस चालक सकपका गया और कोई जानकारी नही दे पाया। जिसे टोल कर्मचारियों ने रोककर एम्बुलेंस एव उसके चालक को मसौली पुलिस के हवाले कर दिया है। टोल सिप इंजार्ज अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आये दिन हूटर लगी गाड़िया व फर्जी सचिवालय पास लगी गाड़िया निकलने का प्रयास करती है टोल प्लाजा मैनेजर सैयद आलम ने बताया कि बाराबंकी से बहराइच जा रही एम्बुलेंस हूटर बजाते हुये निकल रही थी स्टाप को शक होने पर रोक कर पूछताछ करने लगे इतने में ड्राइबर गाड़ी से कूदकर भागने गया जिस पर मसौली थाने पर सूचना देकर एम्बुलेंस को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस में बैठी सवारियों में कई लोगो के मेडिकल स्टाफ व चालक के जान पहचान के होने की पुष्टि के बाद एम्बुलेंस को छोड़ दिया गया है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!