30 साल से बंद पड़ी पुराना सीतापुर से खैराबाद की बस सेवा अथक प्रयासों के बाद बहाल

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

सीतापुर: जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा सीतापुर समीर अहसन रिजवी के अथक प्रयासों के लगभग 30 वर्षों से बाधित बस सेवा पुराना सीतापुर से खैराबाद बिसवा बहराईच का रविवार 2 जनवरी प्रातः 11:00 बजे पर फिर से संचालन शुरू किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक श्री शफाअत हुसैन विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा/ प्रभारी जनपद सीतापुर आमिर अली उर्फ बाबू खान, महाराष्ट्र से आई चांदनी खान प्रदेश मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र उपस्थित रही।

जिला अध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा एवम शफाअत हुसैन निदेशक उoप्रo वक्फ विकास निगम सर्वप्रथम बस के चालक और परिचालक को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया उसके बाद वरिष्ठ प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य परिवाहन सीतापुर राकेश कुमार की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। मुख्य अतिथि ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस बात पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य परिवाहन से स्वयं वार्ता करके दुबारा बस सेवा शुरू कराने के लिए प्रयास किया उन्होंने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए उस बस सेवा को दुबारा शुरू करने के आदेश पारित किए गए शफाअत हुसैन ने बताया की यह बस प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी।

शफाअत हुसैन ने यात्रियों को सुखद एवं मंगल यात्रा की कामना की। ज़िला अध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा ने मीडयाकर्मियों को बताया सिटी बस का दोबारा शुरू होना यह साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का जो नारा दिया था उसे जमीनी स्तर पर भी लागू किया और भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को आगे भी पूरा करती रहेगी अंत में अचिन मल्होत्रा यात्रियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि हमें यह दृढ़ संकल्प लेना की है अपने क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास के लिए फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है और अपने वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बस बंद हो जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में अनावश्यक आर्थिक खर्च से भी जूझना पड़ता था साथ ही डग्गामार वाहनों से जाने में जान का भी जोखिम रहता था जिससे हताश होकर लोगों ने अपनी परेशानी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इं समीर अहसन रिज़वी को अवगत कराया जिसके बाद अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर अहसन रिजवी के अथक प्रयासों के द्वारा दोबारा उस बस सेवा को प्रारंभ किया गया बस के शुरू होते ही लोगों में खुशी का माहौल था लोगों ने हर्ष के साथ से इस सराहनीय कार्य का स्वागत किया और शफाअत हुसैन को धन्यवाद किया कि अब उन्हें अपने गंतव्य पहुंचने के लिए पर पहुंचने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा इससे उनकी बचत होगी जो उनके परिवार के काम आएगी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा सीतापुर रामजीवन जयसवाल जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा महबूब रजा, सरदार तीरथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर, जुनेद आलम, जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा सीतापुर अशोक राठौर, मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा हसम अब्बास नकवी, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर मुदस्सिर खान अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम जनमानस भी मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!