15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों का टीकाकरण का आगाज़ 03 जनवरी से

टीकाकरण के लिए स्थापित किये गये 65 वैक्सीनेशन सेन्टर

बहराइच 02 जनवरी। जनपद में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन का श्रीगणेश 03 जनवरी 2022 से होगा। जनपद में लक्षित 02 लाख 44 हज़ार 615 किशोर व किशोरियों के टीकाकरण के लिए 65 वैक्सीनेशन सेन्टर बनाये गये है तथा प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गयी है। जिला मुख्यालय स्थित महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेन्टर सहित सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों कुल 65 केन्द्रों पर 03 जनवरी 2022 से प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक लक्षित किशोर व किशोरियों का टीकाकरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लक्षित नवयुवक व नवयुवतियों से अपील की है कि टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅचकर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। डॉ. चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कराये जाने हेतु विद्यालयों तथा कालेज़ों में कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगायें।

Don`t copy text!