एबीएसए की अध्यक्षता में महिलाओं ने मेंहदी प्रतियोगिता का किया आयोजन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
हैदरगढ़, बाराबंकी। विद्यालय मंगौवा में जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह के आदेशानुसार, उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु सर्वप्रथम मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे रेखा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात बालिकाओं के बीच मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मनीषा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके पश्चात मतदाता प्रभारी मदन मोहन वर्मा के द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में वोट के महत्त्व पर चर्चा की गई, साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के उपाय भी बताए । इसके बाद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मंगौवा अमित अवस्थी के द्वारा लोकतंत्र में हमारा योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी द्वारा कविता पाठ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके बाद मतदाता जागरूकता प्रभारी मदन मोहन वर्मा द्वारा ई. वी.एम. तथा वी.वी. पैट के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। इस अवसर पर जागरूक मतदाताओं में धुरंधर सिंह,सहदेव ,दिनेश कुमार,सुशीला, विमला,मंजू ,राजवती,अर्जुन नीतू,शिव सागर ,प्रतिमा सिंह,सुमन कुमारी आदि मतदाताओं ने लोकतंत्र में मताधिकार पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मतदाता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी के द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवकी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक सूर्य प्रकाश, शिक्षा मित्र राजेश कुमार सिंह, मंशाराम, बी.एल.ओ. रेखा शुक्ला, रसोइया नीरज, निर्मला, राम कुमारी, चांदनी, पुष्पा सिंह, मीरा, नीलम तथा रमपता आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489