विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर एजेंट बनने के लिए प्रशाशन ने नियमो की दी जानकारी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार अपराधिक मामलों से जुड़े पोलिंग बूथ पर एजेंट नहीं बन सकेंगे। जिला प्रशासन ने इसको लेकर आदेश निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि चुनाव में पार्टियों की ओर से पोलिंग बूथ पर बनाए जाने वाले एजेंट पर मुकदमा नहीं होना चाहिए। एजेंट टीकाकरण की दोनों टीका लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम देख लें और अब नाम नहीं बढ़ेंगे। मतदान के दौरान ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह अनावश्यक बूथ के ईद-गिर्द घूमता मिलेगा तो कार्रवाई होगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि जिले में सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकगणों की निगरानी में चुनाव कराए जा रहे हैं।प्रेक्षकगणों के नाम, मोबाइल नंबर व जनसामान्य से मिलने का समय जनता में जारी कर दिया है।चुनाव आयोग ने पहले चरण के तहत विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। ऐसे में जिले में 10 फरवरी को मतदान होना है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कुल 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। इनमें से 20 दावेदारों के नामांकन निरस्त कर दिए। एक ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब जिले में कुल 60 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। इनमें सबसे अधिक 11-11 प्रत्शाशी अतरौली व शहर में हैं। सबसे कम पांच प्रत्याशी इगलास में हैं। अब प्रशासन चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि मतदान के दौरान अनावश्यक लाेग पोल‌िंग बूथ के इर्द-गिर्द न घूमें। पोल‌िंग बूथ पर बनने वाला अभिकर्ता आपराध‌िक र‌िकार्ड वाला न हो। इसके साथ ही वह आवश्यक रूप से कोरोना की दोनो डोज लगवा चुका है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि जिले में सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकगणों की निगरानी में चुनाव कराए जा रहे हैं। प्रेक्षकगणों के नाम, मोबाइल नंबर व जनसामान्य से मिलने का समय जनता में जारी कर दिया है। पुलिस आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करा रही है। नियमों का तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न मामलों में अब तक 30 मुकदमें पंजीकृत कराए जा चुके हैं। 28 मुकदमों में चार्जशीट भी लगाई जा चुकी है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

 

Don`t copy text!