10 मार्च के बाद गुंडे फिर कहेंगे, हमें बख्श दो हम ठेली लगा लेंगे : योगी आदित्यनाथ

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चढ़ रहे सियासी तापमान के बीच मतदाताओं से जनसंवाद करने गाजियाबाद जिले के मुरादनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर गुंडों और माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुंडे सपा की साइकिल के सहारे माननीय बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन हम उसे पूरा नहीं होने देंगे। उत्तर प्रदेश में दस मार्च के बाद भी कानून का राज कायम रहेगा। हम गुंडों की हालत ऐसी कर देंगे कि वे थाने, चौकियों के बाहर रहम की भीख मांगेंगे। गुंडे कहेंगे कि हमें बख्श दो, हम किसी चौराहे पर सब्जी की ठेल लगा लेंगे, लेकिन गुंडई नहीं करेंगे।मुजफ्फरनगर, कैराना, बुलंदशहर और मुरादाबाद में सपा सरकार में हुए दंगों का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फर नगर के युवक सचिन और गौरव ने अपनी बहन की इज्जत बचाने के लिए दंगाइयों का विरोध किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा तो लखनऊ में बैठे उनके आकाओं ने एक फोन पर उन्हें छुड़वा दिया। 2017 से पहले सपा सरकार में हर तीसरे दिन दंगा होता था। भाजपा सरकार आने के बाद यह गुंडे पांच साल तक बिलों में बैठे रहे, अब निर्दोषों के खून से सनी लाल टोपी पहनकर आ गए हैं। इनके मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे। मुरादनगर के पूर्व विधायक बहाब चौधरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि धोखे से एक गुंडा यहां का विधायक बन गया था। हमने उसे जेल भेज दिया, अब उसका नाम लेने वाला कोई नहीं है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

 

Don`t copy text!