यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन को मिली मान्यता

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

बाराबंकी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान एनआइइएलआइटी इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोठी को कंप्यूटर कोर्स कराने की मान्यता प्राप्त हुई है जिसको लेकर इस इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले विद्यार्थी खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया तथा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डीएन वर्मा को सैकड़ों लोगों ने फोन पर बधाई दिया डीएन ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा के लिए मान्यता प्राप्त हुई है क्षेत्र में अब कंप्यूटर का और भी महत्व देखने को मिलेगा उन्होंने बताया कि इंस्टिट्यूट पर लाइव क्लासों के लिए डिजिटल बोर्ड लगवाया गया है। साथ-साथ डिजिटल तरीके से कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है इसी दौरान उन्होंने बताया कि अब तक हजारों की संख्या में बच्चों को शिक्षा दी जा चुकी है और बच्चों ने अच्छा स्थान प्राप्त करते हुए इंस्टीट्यूट का नाम रोशन करने का काम किया है।

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

 

 

 

Don`t copy text!