साइकिल पर भारी सदर की जनता का विवेक लहर के विपरीत चलती है सदर की जनता।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

इस बार मौजूदा विधायक की उदासीनता के कारण जनता का मोहभंग हुआ।

बाराबंकी। सदर विधान सभा से लगातार दो बार निर्वाचित हुए समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव इस बार रिलेक्स मूड में अपने वार्तानुकूलित कार्यालय मंे बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंच बना रहे, वही इस बार बसपा प्रत्याशी डाक्टर विवेक सिंह वर्मा व्यापक जनसम्पर्क करके जनता के बीच पहुंचकर सहयोग मांग रहे और क्षेत्र की जनता के सुख दुख में शामिल हो रहे हैं, बसपा प्रत्याशी की सक्रियता से मौजूदा विधायक की कुर्सी इस बार साफ तौर से खतरे में पड़ती नजर आ रही है। वहीं सदर की जनता अपने विवेक से काम लेने के लिए तैयार है। मौजूदा विधायक की पहले जतना से दूरी, इस बार जनता करेगी दूर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2017 में चली भाजपा की लहर में जनपद की 5 सीटों पर कमल खिला लेकिन सिर्फ सदर सीट पर साइकिल चली और यहां के विधायक अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे और विपरीत लहर में जीत का सेहरा बांध गया, और तभी से शुरू हो गई जनता से दूरी, मौजूदा विधायक को अति विश्वास हो गया कि जब हम विपरीत लहर में जीत सकते हैं तो इस बार तो लहर अखिलेश यादव की लहर चल रही है, तो क्या फायदा दौड़ भाग करने का और जनता के बीच में जाने। वहीं ग्राम भूहेरा गांव के ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान का बहिष्कार तक कर डाला है। सोशल मीडिया पर अन्य पार्टियों के नाराज व्यक्ति भी खुलकर बसपा प्रत्याशी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर राकेश वर्मा ने लिखा कि ‘‘सदर में कमल को साइकिल से कुचलने से बचाना है तो उसे हाथी पर चढ़ा दो।’’ जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वही एक बीजेपी कार्यकर्ता ने सवाल करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बंकी की सम्मानित जनता से पूछना चाहते हैं कि दो बार विधायक बने सुरेश यादव ने बंकी का विकास कितना किया है। वही बंकी निवासी अखिल बाजपेई ने लिखा कि एक बार सत्ता में होने पर और एक बार सत्ता में न होने पर दोनों समय बंकी की एक रोड विधायक जी के द्वारा नहीं बनवाई गई, इसलिए इस बार विकास चाहिए तो विवेक से काम लें। वहीं शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी सिर्फ टिकट दे सकती है, विधायक तो जनता बनाती है। सूत्रों से पता चला है कि इस बार भाजपा के अन्दरूनी कलाह से नाराज वोटर व नेता इस बार डाक्टर विवेक का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं, भाजपा के लोग अन्दर ही अन्दर प्रचार कर रहे हैं कि साइकिल को रोकना है तो हाथी को आगे बढ़ाना है।  अब देखना यह है कि क्या इस बार मौजूदा विधायक अपनी सीट बचा पायंेगे या इस बार डाक्टर विवेक सिंह वर्मा जीत का सेहरा अपने सिर बांधेंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!