उन्नाव में दलित युवती की हत्या के बाद आहत परिवार ने बसपा मुखिया से भेंट की, मायावती ने दिया आश्वासन
आशिष सिंह संवाददाता की रिपोर्ट एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखनऊ तथा कानपुर के बीच के शहर उन्नाव में एक और दलित युवती की नृशंस हत्या के बाद राजनीति गरम है। समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे के नाम आने के बाद भाजपा तथा कांग्रेस के बाद अब बसपा भी मोर्चे पर है। उन्नाव के पीड़ित परिवार के रविवार रात लखनऊ आकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से भेंट की। बसपा मुखिया ने इस अवसर पर दुख जताने के साथ पीड़ित परिवार के साथ होने का आश्वासन किया।उन्नाव के दलित पीड़ित परिवार के माता पिता, छोटा भाई, छोटी बहन और दोनो मामा ने रविवार को रात बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती से उनके लखनऊ के आवास पर मुलाकात की। मायावती ने उनके काफी देर तक बातचीत के बाद पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष ने इस घटना पर बहुत दुख जताया और इस मामले को अति गंभीर बताया। उन्होंने इस परिवार को आश्वासन दिया कि इस दुख के क्षण में पूरी बहुजन समाज पार्टी उनके साथ है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।पीड़ित परिवार ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने मिलकर उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है और वो लोग उनको एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है। उनको भरोसा है कि ऐसा होने पर किसी और दलित बेटी या किसी भी समाज की बेटी के साथ भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होगी।
आशिष सिंह संवाददाता की रिपोर्ट एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश