मसौली के पोलिंग बूथों का निरीक्षण
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
ऊँचाई पर बने रैम्प के किनारे मिट्टी डालकर सही कराने के निर्देश
मसौली बाराबंकी। चुनाव पर्यवेक्षक प्रज्ञाकेवल रमानी ने सोमवार को जैदपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मसौली के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए ऊँचाई पर बने रैम्प के किनारे मिट्टी डालकर सही कराने के निर्देश राजस्व विभाग को दिये।
ग्राम पंचायत मसौली पहुंची पर्यवेक्षक प्रज्ञाकेवल रमानी ने रफी मेमोरियल गर्ल्स इण्टर के बूथ संख्या 32, 33, 34, 35 का निरीक्षण किया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाये गये रैम्प की ऊंचाई देख नाराजगी जताते हुए मिट्टी डालकर सही कराने के निर्देश हल्का लेखपाल धर्मानन्द को दिया। रफी मेमोरियल ब्वॉयज़ स्कूल में बने बूथ संख्या 36, 37, 38, 39 सहित पंचायत भवन में बने बूथ 40, 41का जायजा लिया इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय कटरा के बूथ संख्या 42, 43, 44 का भी निरीक्षण किया तथा बिजली, पानी एवं रखरखाव आदि का व्यवस्था को देखा। श्री रमानी ने मौजूद मतदाताओं से सीधा संवाद कर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, हल्का लेखपाल धर्मानन्द, मयंक तिवारी,जगत नारायन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705