Abdul Mueed
तहसील फ़तेहपुर कुर्सी विधानसभा के अंतर्गत क़स्बा फ़तेहपुर के निवासी अबुजर अंसारी को समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए पार्टी अध्यक्ष हाफिज अयाज़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से जिला सचिव पद पर मनोनीत किया है।
अबुजर सनम के मनोनयन से जिला सहित क्षेत्र के समाजवादी से जुड़े पूर्व मंत्री,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई है। अबुजर के मनोंनयन पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,हाफिज अयाज़,बेलहरा नगर पंचायत प्रतिनिधि अयाज़ खां,सभासद खलीक अहमद पप्पू,महामंत्री मो वहीद,जिला उपाध्यक्ष मंसूर खां, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन,डीडीसी नेहा सिंह आनन्द,डीडीसी पूजा सिंह,फ़हीम सिद्दीकी,आसिफ मैनेजर,विक्रांत गुप्ता,गुड्डू जफर,समाजसेवी आदिल मुनीर,जैनुल आब्दीन,सुहेल किदवाई,संजय यादव,नोमान शेख एवं मो हसीब ने मुबारकबाद दी।
Related Posts