CM योगी ने विपक्ष पर बोला हमला, लगाया राष्ट्र के साथ विश्वासघात का आरोप

https://www.smnews24.com/?p=4190&preview=true

नागरिकता कानून नागरिकता देने का कानून न की लेने का, जाने विपक्ष की तुलना इमरान खान से क्यों की…

वाराणसी/भदैनी मिरर। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष पर जनता को बरगलाने का आरोप लगते हुए केंन्द्र सरकार के तारीफों की झाड़ियां लगा दी, भाजपा को गरीबों का शुभचिंतक बताया। सीएम योगी ने विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह राष्ट्र के साथ विश्वासघात कर रहे है। भारत की उभरती ताकत को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। सीएम ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों की चिंता की है। गरीबों को मकान दिया, शौचालय दिया, रसोई गैस कनेक्शन घर-घर पहुंचवाया और 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बिमा का लाभ दिया। इतना ही नहीं आज किसान को 6 हजार रूपये सालाना देने की व्यवस्था मोदी सरकार ने किया। जिससे किसान आज सम्मान से जी रहा है। कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा वही किसान वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक आत्महत्या करने को मजबूर था।सीएम ने कहा कि नागरिकता कानून लोगों को नागरिकता देने का कानून है न की लेने का। हमें नागरिकता देना है। 31 दिसंबर 2014 से पहले आफगानिस्तान, बंगलादेश, और पाकिस्तान से जो लोग धार्मिक प्रताड़ना के चलते भारत आये है उन्हें भारत की नागरिकता देनी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नागरिकता कानून किसी जाति, मजहब और भाषा का विरोधी नहीं है। मगर विपक्ष इस कानून को तोड़ मड़ोड़कर पेश कर रही है, जनता को बरगला रही है। जनता को गुमराह कर रही विपक्ष के मनसूबे को समझकर जनता को सचेत रहने की जरूरत है। यह केवल बीजेपी के खिलाफ नहीं बल्कि देश के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।

खुशहाली की ओर आगे बढ़ रहा नवयुवक…

 

प्रधानमंत्री ने नवयुवकों के लिए योजनाएं बनाई, स्टार्टअप योजना और नेक-इन-इण्डिया योजना के तहत युवकों को तेजी से रोजगार मिल रहा है जिससे वह खुशहाली की ओर बढ़ रहे है। यही नहीं देश में गरीबों के लिए 5 वर्षों में मोदी सरकार ने 10 करोड़ परिवारों को शौचालय, 8 करोड़ गरीबों को निःशुल्क उज्ज्वला योजना, 4 करोड़ को विद्युत योजना और 2 करोड़ परिवारों को मकान बनवाकर दिए। इससे विपक्ष में भय की स्थिति बनी हुई है। आज विपक्ष की हालत पाकिस्तान के इमरान खान जैसी है। जब 2008 में मुंबई आतंकी हमला हुआ और केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तो जनता पाक पर हमले की मांग कर रही थी तो कांग्रेस सरकार कहती थी पाक के पास गेटअप लोग है। आज केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक करके पाक अधिकृत काश्मीर में आतंकी कैम्प नष्ट किया तो इमरान खान दुनिया में चिल्ला रहे है कि भारत पाक पर हमला कर सकता है। यह है भारत की नई ताकत और न्यू इण्डिया।

Don`t copy text!