प्रदेष में बदलाव की लहर: मुनकाद अली बसपा प्रत्याषी के पक्ष में बसपा के पूर्व सांसद ने की जनसभा

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

ज़ैदपुर बाराबंकी। भाजपा व सपा ने बाबरी मस्जिद राम मंदिर का मुद्दा एक सोची-समझी बड़ी साजिश का हिस्सा है। इसी साजिश के तहत पिछले 30 सालों से दोनों पार्टियां नफरत की राजनीति करके प्रदेश में सरकार बनाती चली आ रही हैं। लेकिन बसपा की मुखिया मायावती ने कभी धर्म की राजनीति नहीं की है। उक्त बात बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा जैदपुर में स्थित एक मैदान में आयोजित जनसभा में व्यक्त की। उन्होंने हमेशा सर्व समाज की राजनीति की है। हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम बहुजन समाज पार्टी करती है। सभी समाज के गरीबों की लड़ाई बहन मायावती लड़ती हैं। बहुजन समाज पार्टी ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है। कानून व्यवस्था में बहन मायावती का कोई जोड़ नहीं है। दलित और मुस्लिम मिलकर एक हो जाएं तो अन्य लोग देख कर ही वोट दे देंगे। और 2007 की तरह फिर से बहन जी की सरकार प्रदेश में आसानी के साथ बन रही है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा नफरत की राजनीति की है। तो समाजवादी पार्टी ने जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति है। बसपा प्रत्याशी ऊषा सिंह गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुनकाद अली ने आगे कहा कि इस बार भी चौकानेवाले परिणाम नजर आएंगे। प्रदेश में बदलाव की लहर है। लेकिन सपा नहीं मायावती के पक्ष में लोग वोट कर रहे हैं। जनसभा में मुख्य रुप से बसपा मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मण्डल अजय गौतम, विजय कुमार गौतम, डीआर राव, मनीराम गौतम आदि मौजूद थे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!