डाक्टर विवेक की लोकप्रियता से सदर की साइकिल डगमगाई
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
अच्छे लोगों की अच्छी पसंद, विकास चाहिए तो विवेक से काम लीजिए’’ का नारा खूब चल रहा है मतदाताओं में।
बाराबंकी। आपको ईश्वर ने विवेक (मस्तिष्क) इसलिए दिया है ताकि आप अपने विवेक का इस्तेमाल देश की भलाई में लगाये और अच्छे-बुरे की पहचान कर सके। मनुष्य का मस्तिष्क ही अन्य प्राणियों मंे सर्वश्रेष्ठ होता है, मस्तिष्क से ही पूरी दुनिया में नये-नये आविष्कार होते हैं। उसी प्रकार सदर की वर्तमान राजनीति में डाक्टर विवेक सिंह वर्मा (मानव सेवा करने वाले) का स्थान है। आपने अपने विवेक का सही इस्तेमाल करके मतदान किया तो राजनीति में अच्छे (शिक्षित व ईमानदार व मानव सेवा करने वाले) लोगों की इण्ट्री राजनीति में होगी। आपके ऐतिहासिक कदम को देखकर अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी जिससे धीरे-धीरे पूरे देश में स्वच्छ राजनीति की स्थापना होगी। आपके द्वारा सही चुने गये प्रत्याशी द्वारा ही पूरी विधान सभा में चिकित्सा, शिक्षा, सड़के, स्वस्थ वातावरण और गरीब तबके खासकर दलितों, मुस्लिमों और पिछड़ों की तरक्की होगी। वहीं बसपा प्रत्याशी सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय को अमली जामा पहना रहे हैं। सर्वजन हित के लिए अच्छे प्रत्याशी को चुनना आवश्यक है। वहीं डाक्टर विवेक की सक्रियता के कारण विपक्षी दलों मंे काफी सन्नाटा नजर आ रहा है। जिससे क्षेत्र में चर्चाओं सेे बाजार गर्म है। वही डाक्टर विवेक की लोकप्रियता से सदर की साइकिल डगमगाई दिख रही है।
डाक्टर विवेक सिंह वर्मा ने बताया कि मैं सदर की जनता के लिए भूलभूत कार्य करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहा हूँ, मैं आप लोगों को वचन देता हूं कि अगर मैं आपकी आकाक्षांओं पर खरा न उतरा तो दोबारा मुझे मौका मत दीजिएगा। जनता की सेवा करने के उद्देश्य से हमने बाराबंकी में विजय लक्ष्मी आई हास्पिटल की स्थापना माताजी के नाम से किया और उन्हीं के विचारों को आत्मसात कर प्रतिदिन जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता हूँ, अगर आपने हम पर भरोसा किया तो हम भी आपके भरोसे को टूटने नहीं देंगे। आप लोगों की दुआओं से सभी वर्गों के साथ-साथ ब्राम्हण, यादवों, मुस्लिमों ने एकजुटता दिखाई है उसके लिए मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ और आप लोगों से अनुरोध हैं कि आगामी 27 फरवरी को अपने विवेक से मतदान अवश्य करें तभी हम-आप स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना कर पायेंगे।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677