मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति की मेहनत लायी रंग आर्टिफिशियल ज्वैलरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। मंगलवार को विकास खण्ड देवां स्थित अड़ौरा गांव में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अंतर्गत मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति के समन्वय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एम.ई.डी.पी. के अंतर्गत आर्टिफिशियल ज्वैलरी प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सक्रियता से प्रतिभाग करके इस प्रशिक्षण को सफल बनाने एवं प्रशिक्षण पश्चात इस हुनर को आमदनी का ज़रिया बनाकर आत्मनिर्भर होने के लिए उत्सुकता दिखायी। तथा प्रशिक्षण के बाद महिलाओं द्वारा इस उद्यम को सरलता से चलाने के लिए रॉ मैटेरियल के अवसर व नज़दीकी बाज़ार में पहुंचकर चर्चा की गयी। इस मौके पर डीडीएम रविचन्द्र यादव ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करके इस हुनर को आमदनी का जरिया बनाने के लिये प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुख्य रुप से एमडीएसएस के संख्या निदेशक रामसजीवन दूबे, संस्था सचिव नारायण पाण्डेय, कार्यक्रम समन्वयक बलराम मिश्रा, हेमा सिंह, ज्योति आनन्द, कमर जहां आदि ने प्रतिभाग किया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!