जिस वक़्त ईरान ने यूक्रेन के विमान को ग़लती से मार गिराया था, सीमा पर 6 अमरीकी एफ़-35 उड़ रहे थे, लारोव

रूस के कार्यवाहक विदेश मंत्री सरगेइ लारोव का कहना है कि आठ जनवरी की सुबह ईरान ने जब ग़लती से यूक्रेन की फ़्लाइट पीएस752 को मार गिराया था, उस वक़्त ईरान के सीमावर्ती इलाक़ों में अमरीका के 6 एफ़-35 लड़ाकू विमान उड़ रहे थे।
लारोव का कहना था कि इस जानकारी की अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन मैं उस जटिल स्थिति को रेखांकित करना चाहता हूं जो हमेशा ऐसी परिस्थितियों में उत्पन्न होती है।
रूसी विदेश मंत्री ने आगे कहाः इस घटना का संदर्भ समझना महत्वपूर्ण है, मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान ने जवाबी कार्यवाही की थी, जिसके बाद तेहरान हाई अलर्ट पर था।
लावरोफ़ ने कहा, ऐसी जानकारी थी कि अमरीका, ईरान पर हमला करने जा रहा है, लेकिन यह नहीं पता था कि उसका हमला किस तरह का होगा।

Don`t copy text!