जर्मनी ने नाटो के साथ अपने संबंधों की समीक्षा का किया एलान

जर्मन रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनका देश हाल के दिनों में अमेरिका के रुख को देखते हुए नाटो के साथ अपने संबंधों की समीक्षा कर रहा है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, जर्मनी की रक्षा मंत्री आनेग्रेट क्रांप कारेनबावर ने नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से एक मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, जर्मनी की विदेश नीतियों पर अमेरिका द्वारा लगातार की जा रही आलोचनाओं को मद्देनज़र बेर्लिन सरकार नाटो के साथ अपने संबंधों को लेकर समीक्षा करेगी।
उल्लेखनीय है कि, अमेरिका और नाटो के सदस्य देशों के बीच ज़बरदस्त मतभेद देखने को मिल रहा है और आए दिन इन मतभेदों में वृद्धि हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से नाटो के रक्षा बजट में बेर्लिन की भागीदारी में वृद्धि को लेकर बार-बार की जा रही मांग को जर्मन अधिकारियों ख़ारिज कर दिया है। दूसरी ओर जर्मन—स गैस पाइप लाइन परियोजना के बारे में बेर्लिन और मास्को के बीच होने वाले समझौते पर भी अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई है। (

Don`t copy text!