क्षेत्र की वर्तमान स्थिति बहुत ही संवेदनशीलः जवाद ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को बहुत ही संवेदनशील बताया है।
जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि क्षेत्र की स्थिति बहुत ही ख़तरनाक है जिसका मुख्य ज़िम्मेदार अमरीका है।  टाइम्स नाओ को दिये साक्षात्कार में विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि अमरीका सारे मामलों को अपनी ही दृष्टि से देखता है।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मामलों को भी वह अपनी ही नज़र से देखता है।
ईरान के विदेशमंत्री ने कई क्षेत्रीय राष्ट्रों द्वारा शहीद क़ासिम सुलैमानी के समर्थन की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका को यह बात समझनी चाहिए कि क़ासिम सुलैमानी की शहादत के बाद उनकी याद में बहुत से स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कराए गए।  उन्होंने कहा कि क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर अमरीका और दाइश को ही प्रसन्नता हुई।

Don`t copy text!