उत्तरी कोरिया में हथियारों के विकास से अमरीका चिंतित

https://www.smnews24.com/?p=4333&preview=true

अमरीका ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि उत्तरी कोरिया में हथियारों में तेज़ी से विकास किया जा रहा है।
अमरीकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि किम जुंग ऊन के काल में हथियारों का विकास बहुत तेज़ी से किया जा रहा है।
जाॅन हाइटेन ने रविवार को कहा है कि उत्तरी कोरिया के प्रथम नेता किम इल सूंग के काल में मिसाइल के 9 परीक्षण किये गए थे।  इस अमरीकी अधिकारी का कहना है कि उत्तरी कोरिया के वर्तमान शासक के काल में 22 बार मिसाइल के परीक्षण किये गए।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार से किम जुंग ऊन के काल में किये जाने वाले मिसाइल परीक्षण लगभग 67 प्रतिशत अधिक हुए।  इस अमरीकी अधिकारी के अनुसार इससे पता चलता है कि उत्तरी कोरिया बहुत तेज़ी से अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है।
उत्तरी कोरिया ने सन 2019 में 14 बार मिसाइलों के परीक्षण किये।  उत्तरी कोरिया ने 2020 के आगमन के अवसर पर कहा था कि वह शीघ्र ही एक अद्वितीय परीक्षण करने जा रहा है।

Don`t copy text!