राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा सम्पन्न 11 विद्यालयों से 110 छात्रों ने किया प्रतिभाग

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456

बाराबंकी। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 3 वर्ष के बाद कराया जाने वाला नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2022 के तहत बुनियादी भाषा शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा जनपद के 11 विद्यालयों में आयोजित हुई। एन.ए.एस. की इस परीक्षा में 110 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन 2 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय और 9 मदरसों में 24, 25 व 26 मार्च को कराया गया। एन.ए.एस. की तैयारी में पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग के अधिकारी, डीईओ, डीएसई व डायट प्राचार्य, प्रवक्ता सहित पूरी टीम जुटी रही। ख़ासकर नोडल प्रवक्ता अचला सिंह ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कड़ी मेहनत की। तीन दिवसीय इस परीक्षा का निरीक्षण डायट प्राचार्य हिफ्ज़ुर्रहमान के द्वारा और एन.ए.एस. की ज़िला कोऑर्डिनेटर व प्रवक्ता अचला सिंह द्वारा किया गया। नोडल प्रवक्ता अचला सिंह द्वारा बताया गया कि एन.ए.एस. एफ.एल.एन. 2022 सर्वे कक्षा 3 के छात्रों का भाषा शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान का परीक्षा कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डायट के डीएलएड प्रशिक्षु एवं बेसिक शिक्षा विभाग के उर्दू विषय के चयनित शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसी क्रम में बोलते हुए डायट प्राचार्य हिफ्ज़ुर्रहमान ने कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम है, तथा इसे सभी लोगों द्वारा गंभीरतापूर्वक देश हित मे पारदर्शिता के साथ सम्पादित करवाया गया है। इसके साथ-साथ उन्होंने नोडल सह डायट प्रवक्ता अचला सिंह व उनकी टीम का इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए आभार भी प्रकट किया। तीन दिवस तक चली इस परीक्षा के आयोजन में डायट प्राचार्य हिफ्ज़ुर्रहमान के निर्देशन में ज़िला कोऑर्डिनेटर अचला सिंह और रामप्रकाश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

क्या है नेशनल अचीवमेंट सर्वे ?

नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) एक राष्ट्रीय स्तर की स्टडी है, जिसमें देश की शिक्षा व्यवस्था की परख की जाती है। इसमें किसी बच्चे या स्कूल की अलग से कोई रैंकिंग नहीं होती। यह ओवलऑल सर्वे होता है। हर तीन साल में केंद्र सरकार द्वारा यह सर्वे कराया जाता है। इससे पहले नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 के नवंबर माह में सम्पन्न हुआ था।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456

 

 

Don`t copy text!