देहरादून में युवती ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम नए आशिक के चक्कर में पुराने को उतारा मौत के घाट
शादाब अली की रिपोर्ट
देहरादून में एक खौफनाक वारदात- युवती ने अपने नए प्रेमी के लिए पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए मारकर जंगल में दफना दिया….
(एसएम न्यूज़ संवाददाता)
देहरादून में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया वो भी एक प्रेमिका ने। एक युवती ने अपने नए प्रेमी के लिए पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए मारकर रायपुर के जंगल में दफना दिया।इससे देहरादून हिल गया। जानकारी मिली है कि मृतक युवक 16 मार्च से लापता था और साथ ही युवती का भी अता पता नहीं था। लड़की की गुमशुदगी उसके परिजनों ने 20 मार्च को डालनवाला में दर्ज कराई थी। और तब तार जुड़ते गए और मामले का खुलासा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अपने पुराने प्रेमी को ठिकाने लगाने के बाद लड़की अपने नए प्रेमी के साथ दिल्ली और आसाम में रहने लगी। रविवार को जब वह वापस आई तो अपनी बहन को सारी बात बताई। बहन के पसीने छूट गए। पुलिस ने शव बरामद कर लड़री और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है । आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को थाने में एक 17 साल की किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए दो टीमों का गठन किया और सहारनपुर, दिल्ली जगहों पर उसकी तलाश की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच में पता चला कि किशोरी का डालनवाला थाना क्षेत्र के किसी आकाश नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस आकाश के घर पहुंची तो पता चला कि आकाश भी उसी दिन से लापता है। कभी रविवार को किशोरी अपने घर पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिली तो बाल कल्याण समिति की टीम को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। वहां पता चला कि किशोरी ने अपनी बहन को बताया कि उसने आकाश के साथ मिलकर नरेंद्र निवासी डालनवाला की हत्या कर दी है। उस वक्त घर में आकाश भी मौजूद था।
वहीं पुलिस ने आकाश को हिरासत में लिया और किशोरी को बाल कल्याण समिति को सौंपा। पूछताछ करने पर आकाश ने बताया कि उन्होंने 16 मार्च को नरेंद्र की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव रो आमवाला तरला के जंगल में दफना दिया। इसके बाद दोनों बस से हरिद्वार फिर दिल्ली और आसाम चले गए थे।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि फरवरी में नरेंद्र फिर किशोरी के संपर्क में आया था। उसने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिये उसे बदनाम करना शुरू कर दिया। इससे वह अपने मोहल्ले में बदनाम हो रही थी। इसी बदनामी का बदला लेने के लिए उन्होंने बंटी की हत्या कर डाली।