6 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला
(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी।(एसएम न्यूज़ संवाददाता) राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए रोजगार के दरवाजे खोल दिए हैं। 6 अप्रैल को आईटीआई (बड़ागाँव) नवाबगंज में रोजगार मेला लगेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बड़ागाँव) नवाबगंज के प्रधानाचार्य आशीष कुमार कौशिक ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़ागाँव के प्रांगण में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नामी कम्पनी सुविदा सपिनर्स प्रा.लि., क्यू तथा लोकल बाबा प्रा.लि. आदि कम्पनियो द्वारा आईटीआई उतीर्ण लाभार्थियों को व्यवसायों में रोजगार देने हेतु मेले का आयोजन किया जायेगा।
(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705