शिकायत लेकर आई भूखी महिला को भोजन कराकर उनकी समस्या का निस्तारण कराया गया-
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
बाराबंकी थाना जैदपुर पर तैनात मुख्य आरक्षी द्वारा शिकायत लेकर आई भूखी महिला को भोजन कराकर उनकी समस्या का निस्तारण कराया गया-
आज दिनांक-13.04.2022 को थाना जैदपुर में एक महिला शिकायत लेकर आई जिसको उसके भतीजों द्वारा घर से निकाल दिया गया था। पूछताछ के दौरान यह ज्ञात होने पर कि महिला भूखी है, थाना जैदपुर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा भूखी महिला को पहले भोजन कराया गया तत्पश्चात महिला को उनके घर भिजवा कर उनके भतीजों को महिला से गलत व्यवहार दोबारा न करने की सख्त हिदायत दी। बुजुर्ग महिला द्वारा पुलिस के इस मानवीय व्यवहार से प्रभावित होकर आशीर्वाद दिया तथा सराहना की गई।
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705