दबंगो ने दिनदहाड़े तोड़ दिया युवक का हाथ, मुकदमा दर्ज

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। शहर के मोहल्ला पैसार में एक युवक का दिन दहाड़े दबंगों ने तोड़ दिया हाथ, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा। वहीं मुल्जिमान फिर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने मांगा प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय कि परिवार को जानमाल का सख्त खतरा बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने कहा है कि उपरोक्त मुकदमें का पीड़ित मुकदमा है। पीड़ित के घर के सामने मकान बनाया जा रहा था, जिसका सामने का बिम काफी ऊँचा था, जब पीड़ित उसके पास जाकर बिम के विषय में बात करने की कोशिश की कि आपका बिम काफी ऊँचा है, जिससे निकलने के लिए रैम्प या जीना रास्ते में बनायेंगे जिस कारण आगे चलकर वाद विवाद होगा, इतना कहने पर पड़ोसी प्रदीप पुत्र श्रीराम और संदीप पुत्र श्रीराम निवासीजन मोहारीपुरवा, निकट सरकारी स्कूल, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी मारपीट करने लगे और पीड़ित का हाथ तोड़ दिया। जिसके सम्बंध में पीड़ित ने थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं.-390/2022 अ.धारा 323, 504, 506 आई.पी.सी. में दर्ज किया गया और पीड़ित का मेडिकल भी थाने की पुलिस द्वारा कराया गया था। किन्तु उचित धाराएं न अंकित होने से विपक्षीजन का चालान सिर्फ धारा 151 सी.आर.पी.सी. में किया गया। परन्तु जब से विपक्षीजन मुचलके पर छूटकर आये हैं तब से लगातार ऐलानियां कह रहे हैं कि हमने पुलिस को पैसा दे दिया है इसलिए थाने की मेरे खिलाफ कुछ नही करेगी और हम लोगों का नाम हटाकर मुकदमें फाइनल रिपोर्ट लगा देगी। पीड़ित के दाहिने हाथ में विपक्षीजन के मारने से फैक्चर हो गया है, असहनीय दर्द होने पर पीड़ित का इलाज हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. बी.पी. आजाद के वहां से चल रहा है और हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया है। हाथ में प्लास्टर चढ़े होने के कारण पीड़ित को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदीप मोहल्ले में लोगों से कहता है कि अभी तो सिर्फ दिनदहाड़े हाथ ही तोड़ा है, जल्द ही किसी दिन रात-बिरात अपने सर्विसिंग आने वाले ट्रक के नीचे दबवाकर मरवा डालेंगे सारा किस्सा ही खत्म हो जायेगा। मेरे पिता सोनारी का काम करते हैं पैसों की कोई कमी नहीं है। पीड़ित विपक्षीजन की हरकतों से काफी आतंकित है, पीड़ित व उसके परिवार को जानमाल का सख्त खतरा बना हुआ है।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!