उत्तर प्रदेश में फ्री राशन वितरण कल से शुरू, पांच किलो गेहूं-चावल के साथ दाल-नमक व रिफाइंड तेल भी मिलेगा

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अप्रैल महीने का मुफ्त वितरण 29 अप्रैल से होगा। निर्देश है कि सभी जिलों में 12 मई तक वितरण पूरा कराया जाए। खाद्यान्न (गेहूं व चावल), आयोडाइज्ड नमक (एक किलोग्राम), दाल/साबुत चना (एक किलोग्राम ) व रिफाइंड आयल (एक लीटर) प्रति कार्ड का वितरण कराया जाएगा। इसी तरह से केंद्र सरकार अप्रैल से सितंबर तक मुफ्त राशन बांटेगी। खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत निश्शुल्क अनाज वितरण अप्रैल से जून तक कराया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-फेज-टू के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्डों से संबद्ध यूनिटों पर अप्रैल से सितंबर तक पांच किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह के मात्रानुसार (तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल) निश्शुल्क खाद्यान्न का आवंटन मिला है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!